
जमशेदपुर : जमशेदपुर में शुक्रवार को बाग-ए-जमशेद स्कूल ने 44वां वर्ष पूरा कर लिया है. इस उपलब्धि के साथ बाग ए जमशेदपुर स्कूल में छोटे बच्चों के लिए मस्ती के साथ पढ़ायी पर शुरू से जोर दिया है. इसी सोच को अन्य स्कूलों में बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष भी स्कूल में “लर्न विथ फन डे” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर तारापोर स्कूल की डाइरेक्टर बोधनवाला सूद शामिल हुई. कार्यक्रम का उद्धाटन तारापोर स्कूल की डाइरेक्टर ने किया. इसी के साथ कार्यक्रम में स्वागत भाषण और प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. (नीचे भी पढ़ें)


कार्यक्रम में निरंतरता और पृथ्वी को बचाने पर भी जोर दिया गया. आज के बच्चे ही कल का भविष्य है और कल को सुधार सकते है इस उद्देश्य से निरंतरता के साथ साथ पृथ्वी को बचाने का भी संकल्प लिया गया. वहीं बच्चों को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कैसे किसी भी वस्तु को फिर से प्रयोग में लाना, उसे रिप्लेस और रिसाइकिल किया जा सकता इसके बारें में भी बताया गया. कार्यक्रम में पांच बच्चे नर्सरी के और किंडगार्टन के बच्चे शामिल हुआ. वहीं टाटा स्टील के 25 स्कूलों के बच्चों को शिक्षिका से साथ आमंत्रित किया गया था.