जमशेदपुर : इंस्टीट्यूट आॉफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया (आईसीएआई) ने चार्टर्ड एकाउंटेंसी (सीए) मई फाउंडेशन कोर्स की डेटशीट जारी कर दी है. डेटशीट के मुताबिक परीक्षाएं 24, 26 28 व 30 जून को होंगी. परीक्षा का पूरा टाइम टेबल आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर उपलब्ध है. इसके तहत अधिक जानकारी के इच्छुक उम्मीदवार पोर्टल पर चेक कर सकते हैं. जारी की गयी आईसीएआई शेड्यूल के अनुसार पेपर 1 व 2 की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं पेपर 3 व 4 की परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी. इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल से 4 मई तक icaiexam.icai.org पर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को आॉनलाइन आवेदन करना होगा, वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जाएगा.
[metaslider id=15963 cssclass=””]