शार्प भारत डेस्कः काउंसिल फार इंडियन स्कूल सेर्टिफिकेट एग्जाम( सीआईएससीई) ने साल 2022 के लिए आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं की वार्षिक परीक्षा की सिलेबस को कम करने का फैसला किया है. इस दौरान सीआईएससीई की ओर से इंग्लिश और इंडियन लैंग्वेज के सिलेबस में कटौती की गई है. कोरोना को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. विद्यार्थी सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर 2022 परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड सिलेबस चेक कर सकते है. इसके लिए सीआईएससीई ने सभी स्कूलों के डेड को पत्र भेजकर जानकारी दी है.
सीआईएससीई का कहना-
सीआईएससीई की सचिव गैरी अराथून ने सभी आईसीएसई व आईएससी स्कूलों के प्रमुखों को जारी एक बयान में कहा कि सीआईएससीई ने वर्ष 2022 परीक्षा के लिए विशेष रूप से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए आईसीएसई और आईएससी स्तरों पर विभिन्न विषयों के लिए कोर्सेस समीक्षा की प्रक्रिया शुरू की है, ताकि सिलेबस के उन हिस्सों की पहचान की जा सके जिन्हें कम किया जा सकता है. सीआईएससीई ने यह भी बताया कि कंटेंट क्वालिटी से समझौता किए बिना अपने सब्जेक्ट एक्सपर्ट के परामर्श से 10वीं-12वीं के अन्य कई विषयों के पाठ्यक्रम में कमी कर रही है. गौरतलब है कि इस वर्ष 2021 में सीआईएससीई के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दिया गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
CISCE-ISC-Syllabus-साल 2022 के लिए सीआईएससीई ने 10वीं व 12वीं के सिलेबस को किया कम
[metaslider id=15963 cssclass=””]