
देवघर : देवघर के कास्टर टाउन में स्थानीय गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों के लिये शहर के जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शत्रुघ्न सिंह के द्वारा ‘ गर्मी की लहर का सामना कैसे करें ? विषय को लेकर जांच शिविर सह वार्ता का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर शत्रुघन सिंह एवं प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिसमें बच्चों ने इस शिविर का लाभ उठाते हुए अपने-अपने स्वास्थ्य की जांच कराई. मुख्य अतिथि डॉक्टर शत्रुघ्न सिंह ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी कई आवश्यक जानकारियां दी. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है. सभी बच्चे अपने शरीर की सफाई पर विशेष ध्यान दें और नियमित खान-पान व योगाभ्यास की अच्छी आदत डालें. (नीचे भी पढ़ें)

इस मौके पर प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने आश्वस्त किया कि इस तरह का शिविर बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए आगे भी लगाई जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि शरीर स्वस्थ रहेगा तो जीवन का सारा कार्य करने में आनंद आयेगा. बच्चों को पठन-पाठन में रुचि भी जागृत होगी. साथ ही प्राचार्य ने कहा कि हीट वेव से बचने का सबसे सही तरीका बच्चों का खान-पान समयानुकूल हो क्योंकि खाली पेट में लू लगने की संभावना ज्यादा होती है. इस दौरान बच्चों को मौसमी फलों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करने तथा फास्ट फूड कम से कम खाने की सलाह दी गयी. उक्त बातों की जानकारी मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह ने दी.