देवघर : देवघर स्थित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन रविवार को ‘मातृ दिवस’ के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें एलकेजी और यूकेजी के बच्चों के लिए मां के लिए प्यार, देखभाल और सम्मान अर्पित करने के हेतु कार्ड बनाने की प्रतियोगिता, वर्ग प्रथम और द्वितीय के लिए मां के प्रति समर्पण के भाव में कविता पाठ करते हुए वीडियो निर्माण प्रतियोगिता, तीसरी से पांचवीं के लिए अपनी मां के साथ खूबसूरत तरीके से तस्वीरों का एक कोलाज बनाने की प्रतियोगिता और छठी व सातवीं के लिए मां को अपनी भावना के साथ दिखाते हुए वीडियो निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रायः सभी वर्ग के बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का बखूबी परिचय दिया। बच्चों ने माता और पुत्र के निश्छल प्रेम, स्नेह और त्याग को अपनी रचना में मुख्य स्थान देकर माताओं के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की है। (नीचे भी पढ़ें)

कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता के लिए अजीताभ सिंह, आद्विक कुमार एवं कियान निखंज को प्रथम सान्या राज, वंश राज एवं कुशाग्र को द्वितीय तथा आराध्या कुमारी, रितिका कुमारी व आरव प्रकाश को तृतीय पुरस्कार दिया गया वहीं कविता पाठ प्रतियोगिता के लिए आरुषि कुमारी व रक्षित चंद्रा झा को प्रथम श्रद्धा वैशाली व समर्थ शर्मा को द्वितीय यशवर्धन सिंह व रुही सुधाकर को तृतीय तथा प्रिशा शेखर, आयुष राज व आराध्या सिंह को सांत्वना पुरस्कार मिला। कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता के लिए दृश्ना दिति को प्रथम समृद्धि सिन्हा, समर प्रताप सिंह व मोहित शांडिल्या को द्वितीय गुनगुन कुमारी व यशवर्धन पाठक को तृतीय तथा आदिति रंजन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया वहीं वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता के लिए आस्था कुमारी को प्रथम शुभेच्छा श्री को द्वितीय तथा आदर्श कुमार व आयुष कुमार झा को तृतीय पुरस्कार मिला।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने इन प्रतियोगिताओं में शामिल छात्रों की प्रशंसा की और ‘मदर्स डे’ के अवसर पर बच्चों एवं उनके माता-पिता को हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने बच्चों के जीवन में मां के महत्व का जिक्र करते हुए कहा कि मां ईश्वर की अनुपम रचना है। बच्चों के भविष्य को संवारने की क्षमता सिर्फ मां को ही प्राप्त है। माँ ईश्वर के प्रत्यक्ष प्रतिनधित्व इस धरा धरनी वसुंधरा पर बखूबी करती है। मां समस्त ईश्वरीय गुणों से सम्पन्न होती है और उनका स्नेह निर्मल और निस्वार्थ भाव से रंजीत होता है। मां के आशीर्वाद और प्रेरणा से ही बच्चे अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। मां ही बच्चों के कोमल भावनाओं और आदर्शात्मक गुणों को निखारने में सक्षम है। अतः प्रत्येक बच्चों को माँ की आज्ञा का पालन करना और उन्हें देवी की तरह पूजना और सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम के सहयोगी एवं निर्णायक मंडली में शामिल अनुश्री, शिवानी बनिक, अनुराधा बाजला, पूनम कुमारी, कुसुम, निशा कुमारी, रंजना कुमारी पाठक, विश्व रंजन झा, ममता मिश्रा एवं धीरज कुमार ने बच्चों की क्रियाशीलता तथा कल्पना शक्ति को काफी प्रशंसनीय बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की भूमिका सराहनीय रही। उक्त बातों की जानकारी मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह ने दी।