
जमशेदपुर : कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकलव्य / आश्रम / अन्य आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के परिणामों की घोषणा विभाग की ओर से कर दी गयी है. कोल्हान प्रमंडल के उप निदेशक कल्याण की ओर से बताया गया है कि मेरिट लिस्ट के आधार पर उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का परीक्षा फल तैयार किया गया है. उक्त विद्यालयों की कक्षा 6ठी, 7वीं व 8वीं में नामांकन के लिए इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. रिजल्ट की घोषणा के साथ मेरिट लिस्ट की प्रति कोल्हान के तीनों जिला के कल्याण पदाधिकारियों को प्रेषित करते हुए सूचना पट्ट पर चस्पा करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही प्रचार एवं संबंधित छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से संपर्क कर निर्धारित तिथित अनुसार शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. (शेष मेरिट लिस्ट नीचे देखें)











