जमशेदपुर : साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में शनिवार को इंटरमीडिएट सेक्शन की ओर से हिंदी दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में 21 छात्राओं ने हिंदी के महत्व और उसकी आवश्यकता को बताते हुए कविताएं और भाषण में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में कॉलेज के हिंदी विभाग के शिक्षक राकेश कुमार पाण्डेय ने बच्चों को बताया की इस दिवस को केवल एक दिन में न बांधें, बल्कि अपने आचरण में उतारने की आवश्यकता है. हम अपने जीवन में खुद के अंदर छोटे-छोटे बदलाव लाकर हिंदी की बड़ी सेवा कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अपना हस्ताक्षर हिंदी में करके, हर जगह अपना नाम हिंदी में लिखकर, अपने दैनिक जीवन में बातचीत हिंदी में करके आदि. ऐसे प्रयास बड़ा बदलाव साबित हो सकते हैं. अगर हम ऐसा करेंगे तो हिंदी दिवस मनाने का औचित्य होगा, नहीं तो खानापूर्ति करने से कोई फायदा नहीं.
कार्यक्रम में डॉ बीडी सिन्हा, मुसर्रत अंजुम, स्वाति सिंह, सुष्मिता सिन्हा, वर्षा श्रीवास्तव, सुरैया परवीन, वंदना कुमारी, लाली कुमारी, अदिति अग्रवाल, साईस्ता फैज, संध्या सिंह व अन्य ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं.