
जमशेदपुर : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इसके लिए परीक्षार्थी को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर लॉगइन कर डाउनलोड करना होगा. बता दें कि इग्नू ने तीन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं, जिसमें बीएड, बेसिक बीएससी (नर्सिंग) और ओपेनमैट शामिल है. परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना बोहा. क्लिक करने पर अगल-अलग विकल्प दिखेंगे. उन विकल्पों में से एडमिट कार्ड को चुनें और दिए गए विवरणों को भरकर सबमिट करें. सबमिट करने के प्रश्चात एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे. वहीं एडमिट कार्ड का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव करें. इसके साथ दिए गए निर्देशों का भी पालन करना अनिवार्य है. इसी के साथ दिए गए निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थी को सुबह 9.15 परीक्षा केंद्र पर रिर्पोट करना अनिवार्य है.