जमशेदपुर : इग्नू में जनवरी 2021 शैक्षिक सत्र के लिए BCA, MCA, PGDCA और CIT कार्यक्रमों में नामांकन प्रक्रिया online माध्यम से शुरू हो गई है और नामांकन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। यह जानकारी सिदगोड़ा के रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल परिसर स्थित इग्नू अध्ययन केंद्रे के प्रभारी अरबिंद तिवारी ने दी. उन्होने बताया की जनवरी 2021 शैक्षिक सत्र के लिए BCA, MCA और PGDCA में पुनः पंजीकरण 15 फरवरी 2021 तक होगा। पुनः पंजीकरण केवल आनलाइन माध्यम से होगा। पुनः पंजीकरण का ऑनलाइन लिंक https://ignou.samarth.edu.in है. साथ ही उन्होने बताया की सत्रिय परीक्षा दिसंबर 2020 आठ फरवरी से रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल, सिदगोडा स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र 0534पी में आयोजित की गयी है, जो 13 मार्च 2021 तक चलेगी। हाल टिकट इग्नू की वेबसाइट पर जारी किया गया है। छात्र वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा मे प्रवेश करने के लिए इग्नू द्वारा जारी परिचय पत्र साथ में लाना अनिवार्य है।
IGNOU : इग्नू में जनवरी 2021 सत्र के लिए नामांकन 28 फरवरी और पुनः पंजीकरण 15 फरवरी तक
[metaslider id=15963 cssclass=””]