जमशेदपुर : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जून टीईई परीक्षा का फॉर्म भरने की समय सीमा बढ़ा दी है. मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 जुलाई कर दी गई है. इससे पहले इग्नू का टीईई परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 9 जुलाई थी. गौरतलब है कि इस सत्र के लिए यूजी, पीजी की परीक्षाएं 3 अगस्त से शुरू होंगी. अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर सूचना प्राप्त कर सकते हैं. 12 जुलाई तक परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भर सकते हैं. इसके पश्चात विलंब से फॉर्म जमा करने वाले विद्यार्थियों को 200 रुपये विलंब शुल्क देना होगा. परीक्षार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर फॉर्म भर सकते हैं.
[metaslider id=15963 cssclass=””]