
जमशेदपुरः झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तिथि बढ़ायी गयी है. जैक का परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि अब 27 नवंबर है. वहीं चालान के साथ 29 नवंबर और बैंक में चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गयी है. जैक के जिन भी विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है, वें 27 से पहले जैक की अधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते है. गौरतलब है कि मैट्रिक व इंटर परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 नवंबर थी. वहीं लेट फीस के साथ फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 नवंबर थी. जिसके बाद फिर एक बार बदलाव के साथ फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाया गया है. बता दें इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण जैक, सीबीएसई व आईसीएसई ने पूर्व में परीक्षाओं को आयोजित करनी की योजना तैयारी कर ली थी. योजना के मुताबिक दो टर्म में परीक्षाएं होगी. टर्म-1 और टर्म-2. टर्म-1 परीक्षा दिसंबर में और टर्म-2 की परीक्षा मार्च में आयोजित होनी है.