रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने विद्यार्थियों के होने वाले परीक्षा पैटर्न में बदलाव होने जा रहा है. बदलाव के मुताबिक अब से झारखंड में सभी परीक्षाएं एक ही पैटर्न में होगी. सामान्य स्कूलों के साथ साथ 10वीं और मदरसा के विद्यार्थी ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे. सरकारी स्कूलों में आठवीं, नौवीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं ओएमआर शीट पर होती है. वहीं 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ओएमआर शीट के साथ साथ लिखित भी होती है. वहीं अब मदरसा और 10वीं की सभी कक्षा में परीक्षा ओएमआर शीट के साथ साथ लिखित भी होगी. ऐसा करने से सीबीएसई आईसीएसई बोर्ड के छात्र-छात्राओं की तरह प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार हो सकेंगे. इसके साथ ही 10वीं में सरकारी स्कूलों की तर्ज पर नौवीं में ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों का 30 प्रतिशत विषयवार पास को बढ़ाकर 33 फीसदी अंक लाना भी अनिवार्य किया है. (नीचे भी पढ़ें)
परीक्षा दूसरे जिले में भी – 10वीं और 12वीं के छात्र अगर रजिस्ट्रेशन किसी कोई भी जिले में किये तो और दूसरे जिले व स्कूल कॉलेजों से भी परीक्षा दे सकेंगे. उनका रजिस्ट्रेशन नंबर संबंधित संस्थान को स्थानांतरित कर दिया जायेगा. इसके लिए छात्र-छात्राओं के माता पिता या अभिभावक की अनुमति अनिवार्य है.
री- रजिस्ट्रेशन का प्रावधान – 10वीं के लिए 9वीं में और 12वीं के लिए 11वीं में रजिस्ट्रेशन होता है. यह तीन साल के लिए मान्य है. चौथे साल में री रजिस्ट्रेशन का प्रावधान था. इसमे विषय में कोई बदलाव नहीं होती थी, जिसमें बदलाव करते हुए तीसरे साल में री रजिस्ट्रेशन की जगह रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसमें विषय बदले जा सकेंगे.
यह निर्णय गुरुवार को जैक द्वारा आयोजित की गयी बैठक में ली गयी है.