जमशेदपुरः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपूर महानगर द्वारा जोगेश पार्क , ब्लॉक नंबर, विद्या मंदिर 3 के शास्त्रीनगर ,कदमा में पर्यावरण संरक्षण अभियान और संगोष्टी का आयोजन किया गया. जिसमें महानगर संगठन मंत्री अभिषेक तिवारी ने कहा की कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह से ऑक्सीजन की कमी देखी गई है, इसका एकमात्र कारण है पेड़ का काटा जाना. पेड़ के लगातार काटने से स्वस्थ्य व्यकित को भी ऑक्सीजन सिलेंडर उपयोग करवाना पड़ा है. ऐसी स्थिति देश में दोबारा नहीं आए इसलिए विद्यार्थी परिषद द्वारा पौधा लगाने का निर्णय लिया गया. इस कार्य में संगठन मंत्री अभिषेक तिवारी ने जमशेदपुर के लोगों के बीच पौधा लगाते हुए उन्हें जागरूक भी किया है. मौके पर बिष्टुपुर नगर सहमंत्री साहिल सैनी , बिष्टुपुर नगर मंत्री अमृत सिंह, टी एस बी.पी प्रमुख राजदीप ठाकुर, महानगर कार्यकर्ता राहुल, सोनारी मोहल्ला संयोजक महेश, कार्यालय सह मंत्री सिद्धार्थ , जमशेदपुर संगठन मंत्री हिमांशु कुमार दुबे, समीर कुमार अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे