जमशेदपुर : करनडीह स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के परिसर में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर इकाई की ओर से अध्यक्ष हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकों की भागीदारी रही, जिसमें डॉ सौरभ गुप्ता, डॉ विनोद कुमार, डॉ अजय वर्मा, डॉ विजय प्रकाश, डॉ अरविंद कुमार, प्रो संतोष राम, प्रो रितु एस, पुनीता मिश्रा, प्रियंका सिंह, अजीत कुमार उपस्थित थे. इस दौरान महानगर कार्यसमिति सदस्य अमन ठाकुर ने कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण के लिए अत्यंत जरूरी है एवं वृक्षों का संरक्षण समाज को अथक रूप से करना चाहिए. कार्यक्रम में कॉलेज उपाध्यक्ष अभिजीत कुमार, नेहा कुमारी, साहिल कुमार, मंत्री खुशी कुमारी, एसएफडी सावित्री महतो, गूंजा कुमारी, अंकित शीट, विजय कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.