Jamshedpur aidso – साकची कार्यालय में एआईडीएसओ ने की बैठक, 5वां दीक्षांत समारोह के शुल्क वापसी को लेकर की चर्चा, अब आंदोलन के लिए बाध्य होंगे छात्र

राशिफल

जमशेदपुर : मंगलवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) जमशेदपुर नगर कमेटी की बैठक साकची कार्यालय में संपन्न हुई. जिसमें कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 5वां दीक्षांत समारोह में छात्रों का शुल्क विश्वविद्यालय द्वारा नहीं वापसी को लेकर चर्चा की गई. नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय में सुदूर ग्रामीण और अधिक निर्धन तबके के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. विगत 8 अप्रैल 2022 को विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के विरोध के बावजूद 5वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया. जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा कहा गया था कि गोल्ड मेडलिस्ट छात्र-छात्राओं को छोड़कर सभी छात्र-छात्राओं का पैसा वापस कर दिया जाएगा. लेकिन 10 महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक पैसा वापस नहीं किया गया है. (नीचे भी पढ़ें)

इसमें विश्वविद्यालय द्वारा लिखित आदेश भी अब झूठा साबित हो रहा है, विद्यार्थी काफी निराश हैं. विभिन्न छात्र प्रतिनिधियों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है लेकिन विश्वविद्यालय के कान में जूं नहीं रेंग रही है. एआईडीएसओ मांग करती है कि अविलंब छात्रों का पैसा वापस कराया जाए, अन्यथा संगठन छात्र समुदाय के साथ आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी. बैठक में नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा, उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, बबीता सोरेन, सचिव सबिता सोरेन, कोषाध्यक्ष झरना महतो एवं विभिन्न कॉलेज के छात्र प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!