Jamshedpur aidso – एआइडीएसओ का प्रतिनिधिमंडल डीटीओ से मिला, कॉलेजों में बस सेवा शुरू करने की रखी डिमांड

राशिफल

जमशेदपुर : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) जमशेदपुर नगर कमेटी की ओर से शनिवार को उपायुक्त की अनुपस्थिति में डीटीओ को ज्ञापन सौंपा गया है. नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा ने बताया कि जमशेदपुर के विभिन्न कॉलेजों में ग्रामीण क्षेत्रों तथा काफी दूर दराज से छात्र-छात्राएं अध्ययन करने के लिए आते हैं, जो कि काफी गरीब तबके से हैं जिसमें अधिकतर परिवार ऐसे हैं जिनका भरण पोषण भी बहुत मुश्किल से हो पाता है और इसी कारण छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई को पूरी नहीं कर पाते हैं. (नीचे भी पढ़ें)

इसलिए छात्र हित को देखते हुए जमशेदपुर के विभिन्न कॉलेजों में बस सेवा को बहाल की जाए. वही विद्यार्थियों को किराया में 50 फीसदी की रियायत भी दी जाए. ज्ञापन सौंपने में प्रदेश सचिव मंडल सदस्य खूशबू कुमारी, नगर उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, पायल, अमित, बबलू, बुलबुल,सहित विभिन्न कॉलेज के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!