
जमशेदपुर : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) की जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इकाई द्वारा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम कॉलेज के प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा गया. संगठन के कॉलेज सचिव कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा विगत 12 जून को स्नातक पांचवें सेमेस्टर की मार्कशीट जारी की गयी है, जिसमें महाविद्यालय से बिना इंटरनल मार्क्स लिए विश्वविद्यालय ने अपनी मनमानी के आधार पर इंटरनल मार्क्स देकर रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट में काफी गड़बड़ी देखने को मिली है. देखा गया है कि छात्र-छात्राओं को उनके पूर्व सेमेस्टर में जो मार्क्स मिले थे, उससे भी कम मार्क्स उन्हें पांचवें सेमेस्टर में दिया गया है. एक तरफ परीक्षा न होना और दूसरी तरफ पिछले सेमेस्टर के अंकों के आधार पर छात्र-छात्राओं को प्रमोट करना. विश्वविद्यालय के इस मनमाने रिजल्ट से छात्र असंतुष्ट हैं. इसलिए रिजल्ट का सही मूल्यांकन करें और रिजल्ट को सुधार कर जल्द से जल्द जारी करने की मांग की गयी है. अन्यथा छात्र समुदाय आंदोलन को बाध्य होगा और इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी. ज्ञापन सौंपने वालों में रानी, मेघा, प्रीति, बंदना, आंचल, झुंपा, नेहा, सोनी, लक्ष्मी, पूजा, रिंकू समेत अन्य छात्र-छात्राएं शामिल थे.