स्टूडेंट जोनjamshedpur-ajsu-आजसू छात्र संघ ने किया वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य व परीक्षा नियंत्रक...
spot_img

jamshedpur-ajsu-आजसू छात्र संघ ने किया वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य व परीक्षा नियंत्रक का घेराव, विशेष छात्र संघ की इकाई के गठन का विरोध

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के वर्कर्स कॉलेज में छात्र आजसू ने प्रभारी प्राचार्य सुभाष चंद्र दास और परीक्षा नियंत्रक अनिल चंद्र पाठक का घेराव किया और जोरदार हंगामा किया. छात्र आजसू ने बताया कि वर्कर्स कॉलेज में परीक्षा चल रहा था और को-ऑपरेटिव कॉलेज का सेंटर बना है और कॉलेज परिसर में एक विशेष छात्र संघ का ईकाई गठन का कार्यक्रम रखा गया. इसे लेकर प्राचार्य का घेराव और जोरदार हंगामा किया गया. आजसू के कोल्हान वरीय उपाध्यक्ष राजेश महतो ने बताया कि कॉलेज का माहौल खराब किया जा रहा है. परीक्षा के दौरान एक छात्र संघ का ईकाई गठन का कार्यक्रम करना यह सरासर गलत है. वही इंटरमीडिएट के छात्रों को कार्यक्रम में शामिल किया जा रहा है. इंटर के छात्रों को छात्र संघ में ज्वॉइन करवा कर कॉलेज का माहौल खराब करवाया जा रहा है और इस पर प्राचार्य का मौन रहना कही न कही उनकी कमजोरी को दर्शाता है. वही इस कार्यक्रम में कॉलेज के बाहरी लड़को को कार्यक्रम में शामिल किया जा रहा है. वह भी कार्यक्रम की अग्रिम सूचना भी कॉलेज को नहीं दिया गया. आजसू छात्र संघ से साफ तौर पर कहा कि अगर इंटरमीडिएट में कोई छात्र संघ राजनीति करेगा तो आजसू छात्र संघ भी अपने इंटर के छात्रों से कॉलेज में राजनीति करवाएंगी. वहीं माहौल खराब होगा तो इसका जिम्मवारी कॉलेज प्रबंधन की होगी.इस घेराव में जिलाध्यक्ष जगदीप सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष साहेब बागति, सिंटू सिंह, अभय कुमार, बिकी पांडे, सूरज कुमार, एमडी मुमताज, शैलेश आनद, अमृतांसु सिंह, रणवीर सिंह, अंकित सिंह, आरयन, प्रवीण कुमार, राहुल पाठक, शीतल कुमारी, दीक्षा कुमारी, हलीमा सेख, इत्यादि छात्र नेता उपस्थित थे. (नीचे पढ़ें पूरी खबर)

वहीं अंसारी मोहल्ले, मिल्लत नगर और हिल व्यू एरिया में जर्जर विद्युत खंभों को बदलने का भी निर्देश दिया गया. ईदगाह मैदान की जर्जर तारों को बदलने, कुछ क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने और कुछ जगहों पर ट्रांसफार्मर को बदल कर 200 केवी के ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द लगाने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में नई केबल तारें लगाने और सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई पर पूरा ध्यान देने का निर्देश नगर परिषद के अधिकारियों को दिया गया. बैठक में उपस्थित कर्मचारियों को आदेशित किया कि जो भी कर्मचारी कार्य के प्रति लापरवाही करेगा उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. मौके पर मो जमील, विजय महतो, मोहम्मद शमशाद, मो श्यामू, शमशेर आलम, रूबल सिंह, मुकेश शर्मा, रंजन पांडे, सोनू सिंह, अब्दुल कादिर आदि स्थानीय झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading