
जमशेदपुरः बंगाल मुस्लिम प्राथमिक विद्यालय सीतारामडेरा के प्रांगण में सीतारामडेरा उच्च विद्यालय के वर्ग 1 से 8 की प्रभारी प्रधानाध्यापिका नीलिमा कुमारी के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, जिला संगठन सचिव अरुण कुमार उपस्थित रहे. मौके पर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जमशेदपुर के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कर्ण ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा की नीलिमा कुमारी एक अच्छी प्रधानाध्यापिका के रूप में हमेशा शिक्षकों के बीच जानी जाएगी. वह हमेशा समय पर विभागीय कार्य के अतिरिक्त संघ संगठन के लिए भी कार्य करती थी. वह हमेशा छात्र-छात्राओं व विद्यालय विकास के लिए हमेशा जुड़ी रहती थी. संघ की तरफ से नीलिमा कुमारी को शॉल एवं उपहार प्रदान किया गया. संबोधन में नीलिमा कुमारी ने कहा कि मैं हमेशा शिक्षा और बच्चों के विकास और उनके भविष्य के लिए हमेशा सजग रहती थी तथा विद्यालय में हमेशा नए-नए गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को ज्ञानवर्धक एवं शैक्षणिक विकास के लिए काम करती रही हूं. (नीचे भी पढ़ें)
मौके पर विद्यालय परिवार की तरफ से अवकाश प्राप्त नीलिमा कुमारी को पुष्प गुच्छ एवं अन्य उपहार भेंट किया गया. इस अवसर पर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, संगठन सचिव अरुण कुमार निवर्तमान प्रधानाध्यापिका सविता कुमारी ने भी उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका नेरियन एक्का, सविता कुमारी, छोटन लोहरा, जया मंडल, सोनाली मंडल, विद्यावती, विन्दु कुमारी, मनोहर शर्मा, रिंकु कुमारी, अशोक सिंह, मौसमी माजी, विभिषण गोराई, पंकज गिरी, उदित नारायण, ज्ञानी एक्का, मंजु कुमारी, संजय प्रसाद, लालजी प्रसाद, दीपक कुमार सिंह, रंजीत झा, बागुन पातर समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.