जमशेदपुर : जमशेदपुर के सुंदरनगर में केड़ो गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय केड़ो में बुधवार को बाल सभा का आयोजन किया गया. यह आयोजन सबकी योजना सबका विकास अभियान-2022 के तहत किया गया. सभा में विद्यालय की विभिन्न आवश्यकताओं के बिंदु पर चर्चा की गी. सभा में उपस्थित पंचायत सेवक सुधाकर सिंह सरदार ने विद्यालय में व्याप्त समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. सभा में विद्यालय में पानी फिल्टर लगाने, चहारदीवारी का निर्माण, पेवर्स ब्रिक्स लगाने तथा विद्यालय में रंग-रोगन के बिंदु पर चर्चा हुई. बैठक में विद्यालय क प्रधानाध्यापक राम प्रकाश ठाकुर, सहायक शिक्षिका कुमारी प्रीति, विद्यालय के अध्यक्ष चैतन मुर्मू, पंचायत सेवक सुधाकर सिंह सरदार, स्थानीय ग्रामीण धनपति भूमिज, मिथुनदास मार्डी, सुनील भूमिज समेत अन्य लोग उपस्थित थे.