
जमशेदपुर : कोल्हान यूनिवसिटी (केयू) के अंतर्गत जमशेदपुर को-आपरेटिव लॉ कॉलेज के सत्र 2019-22 के विद्यार्थियों ने मंगलवार को कुलपति के नाम एक ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि करीब 2 साल से उनका सत्र विलंब चल रहा है. कोरोना के कारण उनसे पहले वाले बैच के विद्यार्थियों को करीब 4 सेमेस्टर तक प्रमोट किया गया था, जिससे उन्हें केयू से डिग्री प्राप्त हो गयी. परन्तु अब नए सत्र के विद्यार्थियों को प्रमोट नहीं किया जा रहा है और न ही समय पर सेमेस्टर की परीक्षा ली जा रही है. विद्यार्थियों का कहना है कि अगर इतना विलंब सेमेस्टर की परीक्षा होगी तो उन्हें लॉ की पढ़ाई पूरी करने में अभी 2 वर्ष लग जाएंगे. इससे छात्रों का भविष्य काफी प्रभावित होगा. इसके मद्देनजर विद्यार्थियों ने कुलपति से मांग की है कि लॉ के कुल 120 अभ्यर्थियों को आगे के सेमेस्टर में प्रमोशन दिया जाए. ज्ञापन सौंपने वालों में अमर तिवारी, निरंजन प्रसाद, सुदीप चौधरी, मोहन गोप, जितेंद्र प्रसाद, रानी कुमारी, सुजाता मुखर्जी, दीपाली महतो, घनश्याम, मीनाक्षी, रविन्द्र, सूरज, रोहित व अन्य विद्यार्थी शामिल थे.