जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज को बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने मौजूदा सत्र 2020-21 के लिए संबद्धता (एफिलिएशन) प्रदान कर दी है. इसके साथ ही अब कॉलेज में मौजूदा सत्र में नामांकन (एडमिशन) प्रक्रिया आरंभ करने की हरी झंडी मिल गयी है. बीसीआई की संबद्धता से संबंधित ई-मेल पिछले शुक्रवार को कॉलेज को प्राप्त हुआ है. इसके बाद शनिवार को कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में एक सादे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड बार काउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट राजेश कुमार शुक्ल व अन्य को सम्मानित किया गया. (आगे की खबर नीचे पढ़ें)
कॉलेज के प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने बताया कि कॉलेज के एफिलिएशन में राजेश कुमार शुक्ल, बार काउंसिल के सचिव राजेश पांडेय, सदस्य प्रशांत कुमार व अन्य की सराहनीय भूमिका रही. उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी कॉलेज को इन सबों का सहयोग मिलता रहेगा. इस अवसर पर राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि जमशोदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज यहां का एकमात्र अंगीभूत लॉ कॉलेज है. इसके विकास के लिए वह अपने स्तर से यथासंभव सहयोग करते रहेंगे. समारोह में कॉलेज के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे.