
जमशेदपुर : विगत दिनों कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये थे. इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा मार्क्स शीट निर्गत किये जाने के बाद छात्रों में असंतोष है. बताया जाता है कि इंटर्नल के मार्क्स को लेकर यह समस्या उत्पन्न हुई है. इसी क्रम में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के बीएससी गणित पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए उनके समक्ष अपनी संबंधित परेशानी रखी. साथ ही जल्द से जल्द इस पर उचित कार्रवाई करते हुए परीक्षा परिणाम में सुधार करने की मांग की. छात्रों ने बताया कि यह समस्या विगत सेमेस्टर से चली आ रही है. इसमें अगर सुधार नहीं हुआ तो संभवता कम अंक पाने के कारण छात्रों को आगे की पढ़ाई में नामांकन, प्रतियोगी परीक्षा देने अथवा कोई नौकरी प्राप्त करने में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. यह सीधे-सीधे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. ज्ञापन सौंपने वालों में कमल अग्रवाल, आदित्य भारद्वाज, भगत पोद्दार, शिव शंकर प्रधान, अर्जुन शाह, अप्पू कुमार एवं अन्य छात्र शामिल थे.