जमशेदपुर : एबीएम कॉलेज के 11वीं के छात्र-छात्राओं ने मदर्स डे को यादगार बनाने के लिये नेहा गुप्ता ने कॉलेज की प्राचार्या को अपने हाथों से बनाई गयी तस्वीर उन्हें भेंट की और उनका आशिर्वाद लिया. इस कार्य को कुछ दिन पूर्व इसलिये किया गया क्योंकि उस वक्त यानी 8 मई को 11वीं के छात्रों की परीक्षा रहेगी. इस अवसर पर प्राचार्या डॉ मुदिता चंद्रा ने कहा कि ये दिन मेरे जीवन के लिए एक श्रेष्ठ दिवस के रूप में मेरे मानस पटल पर संरक्षित रहेगा औऱ इन बच्चियों द्वारा यह प्यार पाकर मैं अभिभूत हूं. यह भेंट मुझे अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने का हौसला देगा कि इस कॉलेज के लिए मैं कुछ और करू. इस अवसर पर कॉलेज की इंटरमीडिएट इंचार्ज डॉ टी. के. पांडेय, डॉ अनुभा जायसवाल, प्रोफेसर प्रकाश कौर, प्रोफेसर प्रिया सिंह, प्रोफेसर भावेश कुमार सिंह, प्रोफेसर नवनीत कुमार सिंह, प्रीति मैथी, मुस्कान कुमारी, हरजीत कौर, माधुरी तंतुबाई, सुनीता पोद्दार, पार्वती महतो, सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी.