Jamshedpur college mou- श्रीनाथ विश्वविद्यालय और जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के बीच हुआ एमओयू, क्या होगा पढ़ने और पढ़ाने वालों को लाभ, जानें

राशिफल

जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां के आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय और जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के बीच एमओयू किया गया. एमओयू के दौरान श्रीनाथ विश्वविद्यालय की ओर से कुलाधिपति सुखदेव महतो, कुलपति डॉ गोविंद महतो, कुलसचिव डॉ भाव्या भूषण तथा डॉक्टर संतोष कुमार उपस्थित थे. वही जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज से प्रिंसिपल डॉ अमर सिंह, केमेस्ट्री की विभागाध्यक्ष डॉ अंतरा कुमारी, एमओयू की को ऑर्डिनेटर, डॉ नीता सिन्हा उपस्थित थी. इस एमओयू से श्रीनाथ विश्वविद्यालय तथा जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. एमओयू के तहत श्रीनाथ विश्वविद्यालय तथा जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के बीच एक छात्र विनिमय कार्यक्रम, सहयोगी अनुसंधान परियोजनाएं, संयुक्त ऊष्मान कार्यक्रम, शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन, अकादमिक नेतृत्व और नवाचार जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. (नीचे भी पढ़ें)

इसके अतिरिक्त जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज तथा श्रीनाथ विश्वविद्यालय के बीच वैसे कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध हो जिसमें छात्र और शिक्षकों का विनिमय, पाठ्यचर्या विकास, दक्षता विकास के लिए सर्टिफिकेट कोर्स इत्यादि किए जाएंगे. एमओयू पर बात करते हुए कुलपति डॉ गोविंद महतो ने कहा कि इसके द्वारा छात्र रोजगारपरक शिक्षा पा सकेगा, साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में दक्ष भी हो पाएगा. ऐसे कार्यक्रमों से शिक्षक और छात्र दोनों लाभान्वित होंगे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!