जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम कॉलेज में शुक्रवार को विश्व श्रमिक दिवस मनाया गया. इस दौरान कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ मीता जखनवाल द्वारा सभी सब स्टाफ को तौफा और मिठाईयों का डब्बा देकर सम्मानित किया. वहीं उन्होंने सभी कर्मचारियों को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा कि आज इन सब स्टाफ के मेहनत का कारण है कि आज कॉलेज मजबूत है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ शामिल थी. इस दौरान कॉलेज के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ ने सब स्टाफ के प्रति अपना-अपना अनुभव साझा किया. कार्यक्रम में रंगारंग मनोरंजन का भी आयोजन किया गया था.