जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अनुबंधित संघ का प्रतिनिधिमंडल डॉ रश्मि ,डॉ मीरा, डॉ भवेश ने डॉ अंजना सिंह के नेतृत्व में कुलपति को ज्ञापन सौंपा. झारखंड सहायक प्राध्यापक अनुबंध संघ के प्रदेश संरक्षक सह केयू संघ के अध्यक्ष डॉ एसके झा ने कहा कि विश्वविद्यालय विभिन्न महाविद्यालयों में कोरोना काल में आफलाइन परीक्षा होना है. विश्वविद्यालय के निर्णय के साथ सभी अनुबंध सहायक प्राध्यापक साथ खड़े हैं, परंतु शिक्षकों की सुरक्षा भी सरकार का दायित्व है. अतः इस महामारी में किसी भी संविदा सहायक प्राध्यापक का मृत्यु होने पर सरकार 50 लाख रुपये की सामाजिक सुरक्षा प्रदान करें. साथ ही परीक्षा संपन्न करने हेतु मास्क, गलफ्स, फेश शिल्ड, हेयर कवर, सेनेटाइजर आदि की सुविधा देने की मांग की. अप्रैल 2020 से अब तक मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है, ऐसे में शिक्षकों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है. कुलपति ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को बताया कि 8 से 10 दिनों में, जुलाई-अगस्त का मानदेय निर्गत कर दी जायेगी जबकि अप्रैल, मई एवं जून का मनदेय एचआरडी के गाइडलाइन आने के बाद होगी. महामारी काल में मांगी गई सामाजिक सुरक्षा को सरकार को प्रेषित कर दी जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर पीके पाणी ने कहा कि कोविड-19 से सुरक्षा का सारा व्यवस्था किया जायेगा एवं सभी नियमों का पालन किया जायेगा.
jamshedpur-education-कोल्हान विश्वविद्यालय के घंटी आधारित सहायक प्राध्यापक अनुबंधित संघ ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, मांगा कोविड को लेकर सुविधाएं, मानदेय की भी उठायी मांग, कुलपति ने कहा-दस दिनों में मिल जायेगा मानदेय
[metaslider id=15963 cssclass=””]