जमशेदपुर : जमशेदपुर की संस्था इया फाउंडेशन द्वारा आदर्श शिक्षा निकेतन स्कूल में मंगलवार को स्कूली बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया गया. इस दौरान बच्चों के साथ मिलकर पंडिल जवाहरलाल नेहरू को विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान संस्था की ओर से बच्चों के बीच ड्राइंग बुक, कलर पेंसिल और चॉकलेट का वितरण किया गया. मौके पर स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्य रुप से दीपक मिश्रा, उदित यादव, सुमित सुमन, रोहित, गोलू, शाहिल सिंह, शिवसागर और सौरव मौजूद रहे.