jamshedpur guru nanak school – गुरु नानक उच्च विद्यालय के प्रभारी हेडमास्टर हुए सेवानिवृत्त, विद्यालय की शिक्षिकाओं ने गुलदस्ता भेंट कर दी विदाई

राशिफल

जमशेदपुर : गुरु नानक उच्च विद्यालय में करीब 29 वर्ष से ज्यादा सेवा देने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक कुलविंदर सिंह मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए. विद्यालय की शिक्षिकाओं, शिक्षकेतर कर्मी एवं विद्यार्थियों के द्वारा उन्हें गुलदस्ता भेंट कर विदाई दी गई. कुलविंदर सिंह ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय में पद त्यागकर 18 अगस्त 1993 में गुरु नानक मध्य विद्यालय में बतौर सहायक शिक्षक योगदान दिया और उसके उपरांत 18 जनवरी तक सेवा में रहे और फिर 19 जनवरी 2007 को उच्च विद्यालय में योगदान दिया और 29 साल 5 महीने और 13 दिन की सेवाएं पूरी की. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने गुरुद्वारा कमेटी एवं विद्यालय प्रबंध समिति के प्रति आभार प्रकट किया कि उनका सहयोग एवं मार्गदर्शन से ही सुचारू रूप से विद्यालय चलता रहा है और आगे भी नई प्रधानाध्यापिका मधुबाला को मिलता रहेगा. उनके अनुसार पठन-पाठन, अनुशासन शैक्षणिक उपलब्धि, पाठ्येत्तर गतिविधियों के आधार पर गुरु नानक उच्च विद्यालय पूरे झारखंड में जाना पहचाना शैक्षणिक संस्थान है और इससे जुड़ाव का बोध होना गर्व की बात है. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि नई प्रिंसिपल मधुबाला के नेतृत्व में विद्यालय विकास उन्नयन की राह पर चलेगा. जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से प्रभावित होकर कुलविंदर सिंह छात्र राजनीति से जुड़ गए थे और कालांतर में पत्रकारिता से भी जुड़े रहे. वे कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं तथा पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह गर्ल्स हाई स्कूल के अवैतनिक सचिव के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!