
जमशेदपुर : जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज, लायंस कल्ब आफॅ जमशेदपुर फेमिना और लायंस क्लब जमशेदपुर भारत के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को विवेकानंद सभागार में नि: शुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्धाटन कॉलेज के प्राचार्य डा अमर सिंह के संबोधन से शुरू हुआ. अपने संबोधन में कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अमर सिंह ने कहा कि कॉलेज का शुरू से प्रयास रहा है कि उनके साथ काम करने वाले शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं पूरी तरह से स्वस्थ्य रहे. इसको लेकर कॉलेज के द्वारा बराबर इस तरह का आयोजन किया जाता रहा है. प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकता है. (नीचे भी पढ़ें)

इस अवसर पर कोल्हान विश्वविद्वयालय के वित पदाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह ने कहा कि भविष्य में इस तरह के आयोजन में उनकी भागीदारी रहेगी. इस कॉलेज से उनका आत्मीय जुड़ाव है एवं स्वास्थ्य के दिशा में वे पूर्व के समय में भी बेहतर काम किए है. इससे पूर्व स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अमर सिंह के द्वारा सबको शॉल ओढाकार सम्मानित किया गया, जिसमें वित पदाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह, लायन सारिका सिंह, प्रेसिडेंट लायंस कल्ब, लायन सुचित्रा रूंगटा, लायन मदन केसरी, लायन मंजू रानी सिंह, संजय कुमार अग्रवाल, लायन कमल कुमार चौधरी शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर अंशु श्रीवास्तव, डा प्रियंका सिंह का भी अहम योगदान रहा है.