जमशेदपुर : इनर व्हील क्लब जमशेदपुर की चारो क्लबो ने सयुंक्त तत्वाधान में ई-वेस्ट ड्राइव चलाया गया था. इस दौरान डीएन कमानी उच्च स्कूल के बच्चों में जागरूकता अभियान के तहत हुल्लाडेक कंपनी के मंजीत सिंग ने ई वेस्ट को क्या करना चाहिए उसके बारे में जानकारी दी. हुवा 180 केजी सामान दिया. इस की मुख्य सूत्रधार पूर्व अध्यक्ष नवीता प्रसाद थी स्कूल के प्रधानाध्यापक वी. के त्रिपाठी अध्यापिका रंजना, बिंदु पंड्या एवं स्कूल मेनेजमेंट ने बहुत ही सहयोग किया. इनर व्हील जमशेदपुर की अध्यक्ष विनीता शाह, इनर व्हील जेस्ट की प्रीती खारा, इनर व्हील वेस्ट की उर्वशी वर्मा एवं इनर व्हील ईस्ट की सोनाली मोहंती ने अपने-अपने एरिया में बहुत ही वेस्ट एकत्रित किया था. कार्यक्रम को सफल बनाने में निशा गड़िया, प्रीति गोयल भी उपस्थित थी. डी एन.कमानी स्कूल के सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह दिखाया.