
जमशेदपुर : जुस्को स्कूल साउथ पार्क में शुक्रवार को इंडिया वीक सेलिबरेशन एट जेएसएसपी (INDIA WEEK CELEBRATIONS AT JSSP) शीर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा नर्सरी से चौथी तक के छात्रों ने आनंदपूर्वक विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जबकि कक्षा पांचवीं से 12वीं तक के छात्रों ने सप्ताह भर चलने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इसमें भारतीय इतिहास एवं भारतीय संस्कृति से परिचित करवाया गया। (नीचे भी पढ़ें)

इस समारोह के समापन सत्र पर इंग्लिश एक्सटेम्पोर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उच्च माध्यमिक के छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की निर्णायक मंडली में जेम फाउंडेशन के मैनेजर जीजू थोमास एवं चेन्नई पब्लिक स्कूल, तमिलनाडु की पूर्व अंग्रेजी अध्यापिका रितुपर्णा बनर्जी उपस्थिति थीं। इस कार्यक्रम के अतिरिक्त लगभग 1 हज़ार छात्रों एवं 70 अध्यापकों ने “आज़ादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति मंत्रालय का एक पहल था, जिसमें राष्ट्रगान का पाठ किया गया।