
जमशेदपुर : गुरुवार से जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज कैंपस में दो दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में देशभर के 55 कंपनियों ने हिस्सा लिया है. दो दिवसीय शिविर के लिए 3000 छात्र- छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज ने बताया कि जिला प्रशासन का भी इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है. उन्होंने बताया कि छात्र- छात्राएं अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी का चयन कर रहे हैं. उन्होंने इसके सफल अयोजन के लिए जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है.
