स्टूडेंट जोनJamshedpur kerala public school kadma- केरला पब्लिक स्कूल कदमा में मनाया गया...
spot_img

Jamshedpur kerala public school kadma- केरला पब्लिक स्कूल कदमा में मनाया गया वृक्षारोपण और खिलौना दिवस, परिसर में लगाये गये फलदार पौधे, बच्चों ने पेपर प्लेट से बनाये खिलौने

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल में वार्षिक वृक्षारोपण अभियान की मेजबानी की गयी. इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब की अध्यक्ष सतनाम कपोला, अतिथि सचिव मांगी लाल चावला, डॉ विजया भरत, डॉ नीना गुप्ता और अनिल पांडे शामिल थे. इस अवसर पर केपीएस कदमा की शैक्षणिक निदेशिका लक्ष्मी शरत्, प्रधानाचार्या शर्मिला मुखर्जी, हेडमिस्ट्रेस अलमेलु रविशंकर एवं कार्यक्रम की शुरुआत केपीएस के छात्रों द्वारा स्वागत गीत के साथ किया गया. इस कार्य में सभी शिक्षकगण उपस्थित थे. विद्यालय की प्रधानाचार्या शर्मिला मुखर्जी ने अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया.
कक्षा एक और कक्षा छह के छात्रों ने “हमारे जीवन में पेड़ों का महत्व” पर अपने विचार साझा किया. इसके बाद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसमें एनसीसी कैडेट्स और ईको क्लब के छात्रों की सहायता से कक्षा-1 और कक्षा-6 के छात्रों के नाम पर स्कूल परिसर में 50 फलों के पौधे लगाए गए. प्रधानाचार्या शर्मिला मुखर्जी ने विद्यार्थियों को संकल्प लेकर पौधों की देखभाल करने के लिए प्रेरित किया.
प्रधानाध्यापिका अलामेलु रविशंकर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया. (नीचे भी पढ़ें)

प्री-प्राइमरी विंग में मनाया गया खिलौना दिवस, पेपर प्लेट से बच्चों ने खिलौने बनायें
बच्चों के जीवन में खिलौने बेहद महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि वे बचपन की सुनहरी यादों को ताजा रखते हैं. वे भावनात्मक रूप से उनसे जुड़े होते हैं. खिलौना बच्चों के जीवन में काल्पनिक सोच और साझा करने की मूल्य को विकसित करता है. वाचन कला में निपुण बनाने के लिए केरला पब्लिक स्कूल के प्रांगन में प्री-प्राइमरी विंग द्वारा सप्ताहभर “खिलौना दिवस “मनाया गया. इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में तार्किक छमता एवं वाचन कला का विकास करना है. एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों ने पेपर प्लेट से कई खिलौने बनाएं. इस कार्यक्रम के तहत बच्चे अपनी मनपसंद खिलौने लेकर विद्यालय आये और उनके बारे में अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर मुख्याध्यापिका अलमेलु रविशंकर ने बच्चों को संबोधित करते हुए बच्चों के जीवन में खिलौने का महत्व समझाया. उन्होंने बताया कि उनकी छोटी उम्र में खिलौने ही उनके सच्चे साथी होते हैं. इस कार्यक्रम में शत-प्रतिशत बच्चों ने भाग लिया. गुरुवार का यह रंगारंग कार्यक्रम मनोरंजन से भरपूर एवं उत्साह्वर्धक रहा. बच्चों को अपनी छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर मिला.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!