स्टूडेंट जोनJamshedpur kerala samajam model school - केरला समाजम मॉडल स्कूल में छात्रों...
spot_img

Jamshedpur kerala samajam model school – केरला समाजम मॉडल स्कूल में छात्रों को मिला कानून व्यवस्था और करियर काउंसलिंग का मार्गदर्शन

राशिफल

जमशेदपुर : केरला समाजम मॉडल स्कूल के ज्योति क्लब द्वारा एक परस्पर संवाद का कार्यक्रम गुरुवार को आयोजन किया गया. इसमे आरएएफ 106 बीएन के असिस्टेंट कमांडर गुलशन शर्मा ने बच्चों को कानून व्यवस्था, रोड सेफ्टी रुलस, करियर काउंसलिंग के बारे मे विस्तार से अवगत कराया.
साथ ही उन्होंने सौर्य दिवस के ऊपर एक विस्तृत वीडियो भी दिखाया. इस दौरान कक्षा 9 और 10वीं तक के कुल 600 बच्चों ने भाग लिया. (नीचे भी पढ़ें)

इस कार्यक्रम की सफलता का मुख्य श्रेय केएसएमएस की प्रधानाचार्य नंदिनी शुक्ला, मुख्य प्रधानाचार्य राजन कौर, रीना बनर्जी, अब्राहम, स्कूल प्रबंधन और ज्योति क्लब मॉडरेटर सुधा सिंह और अमिता नाथन, ललन शर्मा की अहम भुमिका रही.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!