jamshedpur ksms golmuri – केएसएमएस में परीक्षा पर चर्चा का हुआ लाइव प्रसारण, जमशेदपुर सांसद ने कहा-छात्र-छात्राओं को डर कर नहीं बल्कि परीक्षा को एक उत्सव के रूप में लेना चाहिए

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल (केएसएमएस) सभागार में फुल स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा का लाइव प्रसारण देखा गया. इस मौके पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो स्कूल के सभी शिक्षक और स्कूली छात्र शामिल हुए. सभी ने प्रधानमंत्री का परीक्षा पर चर्चा विषय को ध्यान से सुना और समझा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे इस तरह के अभियान की सराहना सभी ने की. जहां छात्र-छात्राओं ने इस तरह की पहल की सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. छात्रों ने कहा कि इस तरह के जो कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा चलाया जा रहा है उससे देश के छात्र-छात्राओं में परीक्षा के प्रति जो भय का माहौल बना रहता था वह कम होगा. (नीचे भी पढ़ें)

वहीं सांसद विद्युत वरण महतो ने भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देश के छात्र-छात्राओं को परीक्षा से डरकर नहीं बल्कि परीक्षा को एक उत्सव के रूप लेने के लिए प्रेरित करते हैं. किसी परीक्षा देने में किसी भी प्रकार की समस्या छात्र-छात्राओं को नहीं हो और देश के छात्र- छात्राएं परीक्षा को सरल तरीके से देखें और उसमें सफलता भी हासिल कर सके इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसे सभी ओर से सराहना की जा रही है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!