
जमशेदपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) जमशेदपुर महानगर के बैनर तले व मोहल्ला संयोजक महेश बेरा के नेतृत्व में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के छात्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह से मिले और एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया है कि सर्वर के तकनीकी कारणों से सत्र 2020-23 के कई विद्यार्थी ऐसे हैं जो रेगुलर एवं एक्स रेगुलर में प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके हैं. उनके लिए बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरने का अवसर उपलब्ध कराया जाये. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर +2 कार्य प्रमुख शिव रंजन सिंह, सोनारी मोहल्ला संयोजक महेश बेरा, बागबेड़ा नगर मंत्री कार्तिक झा, गुरबा हांसदा, रोशन पासवान, राहुल सिंह, सौरभ कुमार, ऋषभ सिंह, अंकित सिंह, दुर्गेश दयाल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.