जमशेदपुर : एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में विभिन्न कंपनियों द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया. जिसमे छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए संस्था को गौरवान्वित किया. कंपनी द्वारा लिखित परीक्षा, छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा एवं तकनीकी क्षमता को परखा गया. क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन कंपनी द्वारा 7 मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छात्र जिसमे अर्चित घोष, महताब आलम, विशाल कुमार, सूरज लोहार, रूपेश कुमार साहू, नरेन्द्र कुमार, रोचाब राज को 2.5 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया. फाइनल ईयर के ही मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग की छात्रा अंकिता मोदी एवं नंदिनी मिश्रा, टूल एंड डाई इंजीनियरिंग से रोशनी यादव, नीरज मींज, आशीष महतो को 2.94 लाख के पैकेज पर कंपनी ईकॉम सिस्टम द्वारा चुना गया. (नीचे भी पढ़ें)
इसी के साथ मेकाट्रोनिक्स फाइनल ईयर के छात्र शशांक कुमार ओझा एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की छात्रा आफरीन को कंपनी जय सेल्स कॉरपोरेशन द्वारा 2.2 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया. सभी छात्र एनटीटीएफ गोलमुरी के फाइनल ईयर के है. छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान गौरवांकित है. इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी पंकज सिंह एवं नेहा ने सहयोग किया. प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी. रमेश राय, एल सोरेन, अयान भट्टाचार्य, सरिता, पंकज कुमार गुप्ता, हरीश कुमार के साथ उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.