स्टूडेंट जोनJamshedpur-Protest-Against-DAV-School-Management : संयुक्त छात्र संघ ने डीएवी स्कूल के समक्ष स्कूल प्रबंधन...
spot_img

Jamshedpur-Protest-Against-DAV-School-Management : संयुक्त छात्र संघ ने डीएवी स्कूल के समक्ष स्कूल प्रबंधन का पुतला फूंका, प्रिंसिपल पर सरकारी गाइडलाइन की अनदेखी कर खुद मापदंड तय करने का आरोप

राशिफल

जमशेदपुर : संयुक्त छात्र संघ की ओर से शनिवार को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित डीएवी स्कूल के समक्ष स्कूल प्रबंधन का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए संघ के नगर अध्यक्ष धीरज चौधरी ने कहा कि स्कूल प्रबंधक व प्राचार्य के द्वारा तानाशाह पूर्ण रवैया अपनाया जाता रहा है. बीपीएल श्रेणी के बच्चों का आवेदन तक स्वीकृत नहीं किया जाता है. गरीब बच्चों का मापदंड सरकार नहीं यहां की प्राचार्य तय करती हैं. इच्छा अनुसार गरीब व्यक्ति अपने बच्चे का यहां नामांकन नहीं करवा सकते हैं. वार्षिक फीस के नाम पर डीएवी स्कूल में बेतहाशा वृद्धि हुई है. परंतु विभिन्न कारणों से अभिभावक मौन एवं सहमे हुए हैं. यही नहीं अगर नामांकन के संबंध में भी देखा जाए तो बहुत सारी अनियमितता प्रकाश में आ सकती हैं. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन के लोग अपने सिर्फ चहेते और प्रिय व्यक्ति को किसी न किसी प्रकार नामांकन सुनिश्चित करवा देते हैं और सामान्य वर्ग से आने वाले व्यक्ति के बच्चों का आवेदन तक नहीं लिया जाता है. उन्होंने बताया कि इन सारे गंभीर विषयों के संदर्भ में डीएवी स्कूल के रीजनल हेड एवं सीबीएसई जोन के प्रमुख को अवगत करवा दिया गया है. संयुक्त छात्र संघ पूर्व में भी उपयुक्त विषयों विरुद्ध आवाज उठाता रहा है और उठाता रहेगा. अगर समय रहते एक सप्ताह के भीतर इन सारे विषयों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर कोई स्पष्ट हल नहीं निकलता है तो मजबूर होकर संयुक्त छात्र संघ स्कूल के समक्ष एक दिवसीय भूख हड़ताल करेगा. पुतला दहन के दौरान शुभम लाला, मनीष कुमार, मोहन, विक्की, आनंद, आशुतोष कन्हैया, राजू यादव, विवेक सिंह, मनोहर इकबाल फिरोज खान, राजेश सिंह, रितेश मुखी, हरजिंदर सिंह विशाल समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!