
जमशेदपुर : जुगसलाई की रहने वाली ज्योति कुमारी ने बिहार पुलिस अवर निरीक्षक (सार्जेंट दरोगा) की परीक्षा में सफलता हासिल की है. उन्होंने अपनी स्कूलिंग डीबीएमएस स्कूल और एमबीए की पढ़ाई जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज से की है. शादीशुदा होने के बावजूद उन्होंने दारोगा की परीक्षा में सफलता हासिल की है. उनकी आठ साल की बेटी है जो सेक्रेड हार्ट कॉन्वेट स्कूल में पढ़ती है. उन्के पति अमित कुमार मिश्रा सिविल कोर्ट में वकील हैं. इस परीक्षा के लिए कुल सात लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से पीटी में कुल 50 हजार का चयन हुआ है. उसके बाद मुख्य परीक्षा के लिए 15 हजार अभ्यर्थियों का चयन हुआ. 2019 में परीक्षा का फॉर्म भरा गया था, जिसकी लिखित परीक्षा 22 दिसंबर 2019 को दो पालियों में हुई. बिहार अवर निरीक्षक की परीक्षा पास करना ज्योति का सपना था. अब बिहार की लेडी सिंघम बनना उसका सपना है.