जमशेदपुर : घाटशिला नियोजनालय द्वारा भर्ती कैंप का आयोजन किया गया है. यह भर्ती कैंप आनलाइन गूगल मीट के माध्यम से 26 सितंबर (मंगलवार ) को आयोजित की जायेगी. यह कैंप सुबह 10 बजे से तीन बजे तक चलेगा. इसमें भुवनेश्वर के फेनेस्टा बिल्डिंग सिस्टम द्वारा अप्रेंटिंस के अभ्यर्थियों के लिए कैंप लगाया गया है. इसमें कुल 40 सीटों पर भर्ती होगी. इसके लिए आईटीआई फिटर, मेकेनिकल और कारपेंटर की योग्यता मांगी गयी है. केवल पुरुष ही भर्ती कैंप का हिस्सा बन सकते है, जिनकी उम्र सीमा 18 से 24 वर्ष के बीच हो. भुवनेश्वर और चिन्नई में नौकरी दी जायेगी. वहीं जिन अभियर्थी की नौकरी भुवनेश्वर में लगेगी उन्हें 11 हजार और चेन्नई वालों को 14 हजार सैलरी दी जायेगी.