जमशेदपुर : जमशेदपुर में गुरुवार को गोलमुरी के अवर प्रादेशिक नियोजनालय में भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया. इस भर्ती कैम्प में टीके कंस्ट्रक्शन एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड परसुडीह के लिए ऑनबोर्डिंग स्टॉफ, डिलीवरी बॉय, रिसेप्शनिस्ट, टेलीकॉलर, काउंसलर, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर और ट्रेनर पदों के विरुद्ध भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया. इस भर्ती कैम्प में कुल 123 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. जिसमें में 29 अभ्यर्थियों का शॉर्ट लिस्ट किया गया. भर्ती कैम्प का आयोजन कोविड-19 का अनुपालन करते हुए किया गया. इस भर्ती कैम्प का सफल संचालन प्रियंका भारती नियोजन पदाधिकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय एवं कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा किया गया.