बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के चित्रेश्वर गांव के वित्त रहित विद्यालय का विधायक समीर महंती ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में मुलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के साथ-साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में चर्चा की. विधायक महंती ने पूर्व प्रधानाध्यापक सह विद्यालय के संस्थापक स्व. गुहीराम बेरा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके पूर्व विद्यालय परिवार की और से उन्हें स्वागत किया गया. विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक को शिक्षकों ने विद्यालय की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया. कहा कि विद्यालय काफी पुराने भवन में संचालित है, नये भवन निर्माण कराने की मांग की. शिक्षकों ने वित्त रहित विद्यालय को अपग्रेड करने की मांग की. मौके पर विधायक समीर महंती ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को विभाग के मंत्री और संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराकर जल्द समाधान करने का प्रयास करेंगे. मौके पर आदित्य प्रधान, असित मिश्रा,स्वपन सिंह, सुभाष दलाई, दीपक देहरी, दिलीप घोष, शिक्षक प्रवीर संतरा, हेमंत घोष, सुमन दे, हरिशंकर महापात्र, दीपक बारिक, जगदीश पात्र, प्रदीप बेरा समेत अन्य उपस्थित थे.