Jamshedpur rural – चाकुलिया के शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य गिरीडीह में सम्मानित, बेहतर कार्य के लिए किया गया सम्मानित

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया के शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक को गिरीडीह में आयोजित चार दिवसीय प्रधानाचार्य सम्मेलन में उनके बेहतर कार्य को देखते हुए विद्या भारती झारखंड द्वारा उत्कृष्ट प्रधानाचार्य के रूप में सम्मानित किया गया है. यह कार्यक्रम 12 फरवरी से 15 फरवरी तक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बरगंडा गिरीडीह में आयोजित किया गया था. वहां झारखंड में चलने वाले सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय के 246 प्रधानाचार्य और विद्या भारती के अखिल भारतीय अधिकारी और विद्या भारती झारखंड के अधिकारी उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

इस सम्मान के लिए विद्यालय प्रबंधन के संरक्षक रवि झुनझुनवाला ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य को बधाई दी है. साथ ही विद्यालय के सभी अधिकारी एवं सदस्यों ने प्रधानाचार्य को शुभकामनाएं दी है. विद्यालय के प्रधानाचार्य को सम्मान मिलने से विद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!