चाकुलिया : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के आकस्मिक निधन की सुबह पाकर चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली उत्क्रमित उच्च विद्यालय में विधार्थी और शिक्षकों ने शोकसभा आयोजित कर दिवंगत शिक्षा मंत्री को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की कामना की. शोकसभा के पश्चात बच्चों को छुट्टी दे दी गयी. अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बीएस नायेक ने कहा कि शिक्षा मंत्री के निधन को झारखंड राज्य के लिए अपुरणीय क्षति है. (नीचे भी पढ़ें)
शिक्षा जगत में स्वर्गीय महतो का योगदान सराहनीय रहा है. अवसर पर शिक्षक गोबिंद गोप, संदीप बेरा, अरूण महतो, विश्वनाथ पाल, कमलेश सिंह, राजीव मल्लिक, अंजन भोल, सौरभ महतो समेत अन्य उपस्थित थे. वही शिक्षा मंत्री के देहांत होने पर राजकीय शोक मनाने की सरकार के निर्णय पर प्रखंड के सभी विद्यालय, प्रखंड कार्यालय समेत सरकारी सभी कार्यालय को बंद कर दिया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
शिक्षा मंत्री के निधन पर चाकुलिया के शिशु विद्या मंदिर स्कूल में शोक सभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि
चाकुलिया : शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में झारखंड प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन पर गुरूवार को विद्यालय परिसर में शोक सभा आयोजित की गयी. शोकसभा आयोजित कर विद्यालय को अवकाश घोषित कर दिया गया. शोकसभा को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक ने कहा कि हमारे प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो एक सुलझे हुए जननायक थे, उन्होंने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए. अस्वस्थता के बावजूद भी शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने प्रशंसनीय कार्य किया. जगरनाथ महतो करोना काल के समय फेफड़े के रोग से ग्रसित हुए एवं चेन्नई के अस्पताल में उनका फेफड़ा प्रत्यारोपण हुआ परंतु वह आज हमारे बीच नहीं रहे यह शिक्षा जगत के साथ-साथ हमारे प्रदेश के लिए भी अपूरणीय क्षति है. शोकसभा में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रभात झुनझुनवाला भी उपस्थित हुए और जगन्नाथ महतो को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य मनोज महतो, अरुण महतो, गौर हरी दास, शांतनु घोष, मनीषा महतो, लक्ष्मी सिंह, बंदना दास, धरित्री महतो, विप्लव कुमार, हरिपद महतो, सहित विद्यालय के भैया बहन उपस्थित थे.