चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की कालियाम पंचायत के गोहालडांगा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में भवन की कमी के कारण विद्यार्थियों के पठन- पाठन भी प्रभावित हो रहा है. वही विद्यार्थी जान जोखिम में डालकर जर्जर भवन में बैठकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मिर्जा टुडू ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 1 से 10वीं तक की पढ़ाई होती है और विद्यालय में कुल 283 बच्चें नामांकित है. उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्ष पूर्व विद्यालय में भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने के बावजूद भी आज तक उक्त भवन निर्माण कार्य पूर्ण नही हो पाया है. भवन निर्माण पूर्ण नही होने के कारण वर्तमान में विद्यालय की कक्षाएं जर्जर भवन में ही संचालित है. टुडू ने कहा कि आज कक्षा चलने के क्रम में ही जर्जर भवन के छत के प्लास्टर झड़कर गिरने से बाल-बाल छात्र बचे है. प्लास्टर गिरने की सूचना उन्होंने पंचायत के मुखिया दासो हेम्ब्रम को दी. (नीचे भी पढ़ें)
सूचना पाकर मुखिया विद्यालय पहुंचकर जर्जर भवन का अवलोकन किया. मुखिया ने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को जर्जर भवन में ना बैठाकर बरामदे और वृक्ष के नीचे बैठाकर पढ़ाने की बात कही है. मुखिया ने कहा कि विद्यालय भवन अधूरा होने की सूचना वे विगत दिनों प्रखंड कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में पहुंची उपायुक्त को आवेदन देकर भवन निर्माण पूर्ण कराने की मांग की थी परंतु अबतक इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया है. वही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मिर्जा टुडू ने कहा कि वे भी कई बार विद्यालय में भवन की कमी होने के कारण पठन-पाठन प्रभावित होने और अधूरा भवन निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की मांग को लेकर विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया है परंतु अब तक विभाग द्वारा भी पहल नही किया गया है, जिस कारण मजबूरन विद्यालय का संचालन जर्जर भवन में संचालित है और कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.