

जमशेदपुर : समाज बचाओ कमेटी ने फर्स्ट मेगा इंटरसिटी माइनॉरिटी कल्चरल कंपटीशन का आयोजन किया। यह आयोजन अब्दुल बारी लाइब्रेरी और ईदगाह मैदान में किया गया। आयोजन कर्ता ने ऐलान किया था कि प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। इसे लेकर रविवार को अब्दुल बारी लाइब्रेरी में 360 बच्चों को बुलाया गया था और उन को मेडल देकर और काउंसलिंग कांसोलेशन प्राइज देकर सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष काशिफ रजा ने बताया कि उनके द्वारा दो दिवसीय कंपटीशन में स्कूल के 360 बच्चों को सम्मानित किया गया है। इसमें साथ प्रतियोगिता रखी गई थी। इसमें इस्लामिक क्वीज, स्पीच प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन हुआ था। इस कार्यक्रम में जामी उस्मानी, तारीक आलम, खालिद इकबाल, रहमान, इरफान, आलम आदि मौजूद थे।
