जमशेदपुर : जमशेदपुर के जेवियर पब्लिक स्कूल डोरकासाई में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को जुबिली पार्क स्थित टाटा ज़ू का भ्रमण स्कूल द्वारा करवाया गया. इसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 4 तक के सभी छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया. सभी बच्चों को स्कूल बस से ले जाया गया. सभी बच्चे काफी उत्साहित थे. वहां बच्चों ने तरह तरह के पशु एवं पक्षियों को देखा जैसे सफ़ेद बाघ, दरयायी घोड़ा, शेर, सफ़ेद मोर, अफ्रीकन बन्दर, साहिल चिड़िया, हिरण इत्यादि. सभी बच्चे खूब मस्ती किये. साथ ही शिक्षकों द्वारा जानवरों के बारे में जानकारी भी दी गयी. इसी दौरान बच्चों को नास्ता भी कराया गया. कार्यक्रम स्कूल के सीनियर शिक्षक विजय नारायण राय और खिरोदा साहू के नेतृत्व मे हुआ. कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षिका सीमा दास, निकुंज हेम्ब्रोम, अरुनी मिश्रा, सुनीता सिंह, आनंद झा, अमित कुमार, पल्लवी भकत, मुनमुन कुम्भकार, अन्नू सिन्हा आदि मौजूद थे.