jamshedpur-school-गोविंद विद्यालय तामोलिया में मना फादर्स डे, कई कार्यक्रम आयोजित

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में मंगलवार को गोविंद विद्यालय तामोलिया के प्री-प्राइमरी और प्राइमरी बच्चों द्वारा स्कूल सभागार में बहुत उत्साह के साथ फादर्स डे मनाया गया. माता-पिता का स्वागत बच्चों के द्वारा स्वागत गीत गा कर किया गया. कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ज्योति प्रकाश होता, उप प्रधानाचार्य अनीता नंदी, जूनियर कोऑर्डिनेटर रीता चौधरी और सचिव अभिषेक शर्मा की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आरंभ किया गया. कार्यक्रम में कक्षा 1 और 2 के छात्रों द्वारा शानदार गीत प्रदर्शन के साथ 5ए के एमडी गुलफाम द्वारा फादर्स डे पर अंग्रेजी में भाषण दिया गया. कार्यक्रम में कक्षा 3, 4 और 5 के छात्रों द्वारा ग्रीष्मकालीन पेय (समर ड्रिंक) बनाया गया जिसमें 3बी से अलीशा जहीर, 4ए से अफजल , 5 बी से आयत अहमद और मानवी सिंह विजेता रहे. 4 ए की ज़ोया इंशा ने उर्दू में भाषण दिया. कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के छात्रों द्वारा रैंप वॉक किया गया. विजेताओं को सचिव अभिषेक शर्मा, प्रधानाचार्य ज्योति प्रकाश होता द्वारा उपहार दिया गया. उन्होंने शिक्षकों और छात्रों की सराहना भी की. कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य के धन्यवाद भाषण के साथ हुआ.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!