जमशेदपुर : जमशेदपुर के डीबीएमएस हाई स्कूल कदमा में शिक्षक के खिलाफ पिटाई करने का आरोप जमशेदपुर अभिभावक संघ द्वारा लगाया गया है. इस मामले को लेकर गुरुवार को जमशेदपुर अभिभावक संघ जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय पहुंचे है. अभिभावक संघ का कहना है कि डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल में कक्षा 8सी के छात्र के साथ शिक्षक अजय राय द्वारा मारपीट की गयी है. उन्होंने बताया कि घटना 9 नवंबर की थी. मारपीट आपस में बीत चीत करने को लेकर की गयी है. शिक्षक अजय राय ने बच्चों को बात करने से मना किया परंतु बात चीत की आवाज आने पर शिक्षक ने दिलशाद आलम को डांटते हुए बात करने से मना किया. (नीचे भी पढ़ें)
छात्र ने कहा कि वह बात नहीं कर रहा है. तभी शिक्षक ने गुस्से में आकर जुबान लड़ाने की बात कहकर दो थप्पड़ गाल पर जड़ दिये. उसके बाद भी उसे सिर, चेहरे, पीठ पर लगातार वार किया गया, जब तक छात्र ने कराहना नहीं शुरू किया. शिक्षक के वार से छात्र का होठ कट गया. घटना सीसीटीवी कैंमरे में भी देखा जा सकता है. वहीं छात्र को अपशब्द भी शिक्षक के द्वारा कहा गया है. जमशेदपुर अभिभावक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी सह नोडल पदाधिकारी से मांग की है कि आरआईटी अधिनियम 2009 के तरह शिक्षक पर कार्रवाई कर छात्र को उचित न्याय दिलाया जाये.